Sadabahar ke gun 

सदाबहार के पौधे का औषधीय महत्व 

आज हम आपको सदाबहार के पौधे के औषधीय गुण के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। इसका वैज्ञानिक नाम “केथारेन्थस रोजस” है। 

सदाबहार का पौधा एक औषधीय पौधा है, जो भारतवर्ष में सभी जगहों पर पाया जाता है। इसकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं। जिसमें गुलाबी और सफ़ेद फूलों वाले पौधे मुख्य रूप से हमारे देश में होते हैं। इसके अलावा लाल, बैंगनी, हल्के गुलाबी और नीले आदि कई और भी किस्में भी पाई जाती हैं। यह पौधा साल भर फूलों से भरा रहता है। इसके फूल देखने में काफी सुन्दर लगते हैं।

बहुत कम देखभाल की जरुरत 

यह पौधा बहुत ही कम देखभाल में भी अच्छा चलता है और लगभग हर प्रकार की मिट्टी में आसानी से फलता फूलता रहता है। लेकिन फिर भी यदि इसे थोड़ी खाद पानी समय से मिल जाए तो यह फूलों से लद जाता है, और इसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की और चिकनी होती हैं तथा इसके फूल में पांच पंखुड़ियों होती हैं और फूल काफी सुन्दर लगता है।

कई नामों से प्रसिद्ध सदाबहार 

इनमें लगभग साल भर फूल आते हैं। इसी लिए इसको सदाबहार के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसे बारहमासी, सदपुष्पा, सदाफूली, रतनजोत, गुलफिरंगी और नयनतारा भी कहते हैं। अंग्रेजी में इसको विंका या विंकारोज़ा कहते हैं। यह ऐसा फूल है जो साल भर होता है।

सदाबहार के विभिन्न उपयोग | Sadabahar flower benefits

इसको “विंका” और “कैथरैन्थस गुलाब” भी कहा जाता है। हम सभी जानते हैं सदाबहार का उपयोग सदियों से हर्बल दवाओं में किया जाता रहा है। सदाबहार फूल के फायदे भी अनेक हैं।

Sadabahar flower सदाबहार फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद में इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है।

Sadabahar flower uses in hindi. Sadabahar plant benefits in hindi, Benifits of Sadabahar

दवाई के रुप में उपयोग 

सदाबहार एक पौधा है जिसका उपयोग उपचार के लिए किया जाता है। यह पारंपरिक रूप से विभिन्न बीमारियों जैसे बुखार, खांसी और सर्दी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, कब्ज, दस्त, घबराहट, अनिद्रा,गले में खराश और अन्य श्वसन समस्याओं के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।

इसमें अल्कलॉइड पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लिए शक्तिशाली उत्तेजक का काम करते हैं। जो हमारे नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाने हैं।

हर्बल चाय बनाने में उपयोग 

पत्तियों का उपयोग चाय बनाने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए सदाबहार का फूल शहद के साथ मिलाकर पानी में उबालकर इसकी बेहतरीन हर्बल चाय बनती है। सदाबहार के फूल से बनी चाय चिंता और अवसाद दूर करने में मदद करती है।

घरेलू सौंदर्य प्रसाधन के रुप में उपयोग 

बात चाहे चेहरे की सुंदरता की हो या फिर बालों की देखभाल की हो, सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल से बना फेस पैक और हेयर पैक बहुत ही फायदेमंद होता है। बालों की मजबूती और चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए सदाबहार के फूल का इस्तेमाल बहुतायत से होता है।

चिकित्सीय गुणों से युक्त ( Sadabahar ke gun )

सदाबहार का पौधा एक औषधीय पौधा है और इसका उपयोग कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।

पौधे में कई चिकित्सीय गुण होते हैं,जिससे अनेक फायदे मिलते हैं और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इनमें से कुछ हैं:

– इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इसे अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के उपचार के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं।

– यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है जो इसे उन लोगों के लिए एक प्रभावी उपाय बनाता है जो बार-बार संक्रमण या सर्दी और खांसी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हैं।

– सदाबहार पौधे से बनी जड़ी बूटी की ऐंठन-रोधी विशेषता मांसपेशियों की ऐंठन के साथ-साथ ऐंठन से राहत दिलाने में मदद करती है, जिससे यह उन लोगों के लिए एक प्रभावी उपाय है जो पीठ दर्द या मासिक धर्म के दर्द से पीड़ित हैं।

मधुमेह Diabetes में फायदेमंद  

( Sadabahar ke gun )

सदाबहार की पत्तियां ब्लड शुगर के रोगियों के लिए अमृत है और रामबाण औषधि है।

सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में कई प्रकार से किया जाता है।

वह कौन से तरीके हैं और कैसे सदाबहार द्वारा इसका उपचार किया जा सकता है उसके बारे में हम यहां पर विस्तार से बताने जा रहे हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए sadabahar plant के इस्तेमाल का तरीका कुछ ऐसे है,

10 से 12 सदाबहार के फूल के साथ एक करेला और मीडियम साइज का टमाटर और एक छोटा खीरा और कुछ नीम की पत्ती इनको जूसर से जूस निकाल कर कुछ दिनों तक सेवन करने से आप देखेंगे कि आपको पेशाब खुलकर के होगा।

किडनी की परेशानी दूर होगी और शरीर के विजातीय तत्व भी निकल जाएंगे। आपके शरीर में से टॉक्सिंस को निकालने के लिए विजातीय तत्वों को बाहर करने के लिए सदाबहार का फूल डायबिटीज की समस्या के लिए रामबाण औषधि है। सही तरीके से इस्तेमाल करने से ब्लड शुगर नार्मल होता है।

वैसे तो सदाबहार के पौधे में साल भर फूल आते हैं फिर भी 

यदि आपको फूल ना भी मिले तो इसकी तीन चार पत्ती आप इसके लिए प्रयोग कर सकते हैं और यह यदि ताजे ना भी मिले तो इनकी पत्तियों को सुखाकर  इसका पाउडर करके रख सकते हैं एक-एक चम्मच सुबह शाम  उसी जूस में ले सकते थोड़ा सा कड़वा होता है थोड़ा घबराएं नहीं आप इसका सेवन करें यह बहुत ही गुणकारी है। शरीर में ब्लड शुगर लेवल यदि अधिक हो तो यह उसे कम करने में मदद करता है।आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और उसके निर्देशानुसार इसका सेवन कर सकते हैं।

कैंसर  ( Sadabahar ke gun )

वैज्ञानिकों को इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि सदाबहार की पत्तियों में ‘विनिकरस्टीन’ नामक तत्व पाया जाता है जो कैंसर, विशेष रूप से रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) के उपचार में बहुत उपयोगी है।

रक्तचाप ( ब्लड प्रेशर ) ( Sadabahar ke gun )

यह रक्तचाप में भी उपयोगी है। सदाबहार के पौधे की जड़ को लेकर के सुबह ब्रश करने के बाद खाली पेट चबा चबाकर उसके रस को चूसना चाहिए। ऐसा लगभग 15 दिनों तक करने से रक्तचाप की समस्या से काफी आराम मिलता है।

आप एक्सपर्ट राय से इसका सेवन कर सकते हैं।

बवासीर  ( Sadabahar ke gun )

बवासीर के इलाज में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसकी पत्तियों को पीसकर इसका लेप रात में सोने से पहले बवासीर वाले स्थान पर लगाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर यह लेप सुबह और शाम दोनों समय भी लगाया जा सकता है। इससे आराम और भी जल्दी मिलता है।

किडनी स्टोन में लाभकारी  ( Sadabahar ke gun )

इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां किडनी स्टोन की समस्या के इलाज में काफी असरकारी हैं। इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर उसे पीने से किडनी की पथरी में फायदा होता है।

घाव और फोड़े फुंसी में फायदेमंद   

सदाबहार की जड़ घाव को ठीक करने में भी बहुत काम आती है।

यदि घाव में पस निकल रहा है घाव भर नहीं रहा है तो इसकी जड़ को घिसकर घाव वाली जगह पर लगाने से घाव भरने लगता है और जल्दी ही सूख जाता है।

( Sadabahar ke gun )

शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सदाबहार का प्रयोग

शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सदाबहार की जड़ बहुत लाभकारी है इसके लिए 100 ग्राम सदाबहार की जड़ वह 400 ग्राम मिश्री मिलाकर पाउडर बना लें और सुबह-शाम खाली पेट एक एक चम्मच सेवन करें इससे शारीरिक कमज़ोरी दूर होगी।

मोटापे की समस्या में लाभकारी 

( Sadabahar ke gun )

यदि आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए सदाबहार की दो तीन पत्तियों और उसकी थोड़ी सी जड़ को पानी में उबालकर सुबह के समय खाली पेट पीना चाहिए। इसका नियमित सेवन करने से लाभ निश्चित मिलता है।

फेस पैक चेहरे पर निखार लाता है 

 ( Sadabahar ke gun )

सदाबहार की पत्तियों और फूलों का फेस पैक चेहरे के पिंपल्स के दाग और झाइयों को कम करने में भी असरदार है। 

यह फेस पैक एक बार ट्राई करना चाहिए। फेस पैक बनाने की विधि यह है इसको बनाने के लिए 15 से 20 पत्तियों और फूलों को पीस कर इसका रस निकालें इसमें आपको थोड़ी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिला कर पैक बना लेना है अगर आपके पास मुल्तानी मिट्टी नहीं है तो उसकी जगह आप बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और पैक को सूखने तक फेस पर लगा रहने दें उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। एक बार यह पैक बना कर लगाएं आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।

बाल झड़ने और सफेद होने से रोकता है 

यह बालों की हेल्थ के लिए भी अच्छा पाया गया है। यदि बाल असमय सफेद हो रहे हों या झड़ रहे हों तो इसके इस्तेमाल से वह भी रोका जा सकता है।

इसके लिए एकदम नेचुरल तरीके से बनी हुई रेमेडी का इस्तेमाल करना होगा। यह रेमेडी आप घर में आसानी से बना सकते हैं।

गुलाबी या सफेद सदाबहार की 10 से 15 पत्तियां और चार पांच फूल लेना है। अच्छी से पानी से धोने के बाद इसको पीस कर इससे निकले हुए जूस में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर देना है। यदि बालों में डैंड्रफ की समस्या मौजूद है तो इसमें 4 से 5 बूंद नीबू का रस भी डालें।

अब इस अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से थोड़ी देर मसाज करें। 

अब इसे हो  सके तो इससे आप अपने बालों पर रात भर लगा रहने दें अगर रात भर नहीं लगा सकते तो २ घंटे जरूर लगाए फिर बालों को mild shampoo से धो लें।  

इससे बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है।

( Sadabahar ke fayde ) (Remedy for hair )

वैसे तो इन घरेलू नुस्खों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है फिर भी आपको सलाह यही है कि आप किसी डॉक्टर की सलाह जरुर लें।

इन सबके बावजूद आपको अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं को नहीं बंद करना चाहिए इनका इस्तेमाल आप अपनी दवाओं के साथ जारी रख सकते हैं। 

Sadabahar ke gun


1 Comment

Google Keep kya hai, Google Keep App का इस्तेमाल कैसे करें · January 3, 2023 at 7:52 am

[…] यह भी पढ़ें सदाबहार के पोधे के 9 औषधीय गुण […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!