जैसा कि हम सबको पता है कि बाइक टैक्सी का प्रचलन आजकल काफी बढ़ गया है, जो कि कमाई का एक अच्छा जरिया साबित हो रहा है और यदि आप जॉब ढूंढ रहे हैं या पार्ट टाइम जॉब करके कमाई करना चाहते हैं तो रैपीडो बाइक Rapido Bike कंपनी के साथ काम करना एक बहुत अच्छा विकल्प है। 

हम अपनी बाइक से भी कमाई कर सकते हैं रैपीडो बाइक टैक्सी सर्विस (Rapido bike taxi booking app) हमें ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है जिसमें कस्टमर को अपनी बाइक के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह पिक एंड ड्रॉप करना होता है। या फिर इससे फूड डिलीवरी का भी काम काम किया जाता है।

रैपिडो बाइक (Rapido Bike) क्या है?

अगर आप भी अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि रैपीडो बाइक क्या है तो हम आपको बताते हैं कि रैपीडो बाइक ओला (Ola) और उबर (Uber) की तरह ही एक ऑनलाइन बाइक टैक्सी सेवा कंपनी है,

जो साल 2015 में शुरू हुई थी। वर्तमान समय में रैपीडो बाइक टैक्सी सेवा 100 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरू कर्नाटका में है।

रैपिडो कंपनी की शुरुआत कैसे हुई

जैसा की हमें पता है कि रैपिडो (Rapido Bike) एक ऐसी कंपनी है जिसपर हम online मोबाइल ऐप के द्वारा घर बैठे किराए पर कार टैक्सी के जैसे बाइक को बुला सकते हैं।


आज यह कंपनी रोजाना लोकल यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक कम खर्चीला और सुरक्षित विकल्प प्रदान करती है।


इसके फाउंडर हैं Pavan Guntupalli, Rishikesh SR and Aravind Sanka
Rapido
साल 2015 में शुरू हुई और जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।


तब से लेकर आजतक धीरे धीरे यह देश के 100 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध हो गई है।

इससे आज 1 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक जुड़े हुए हैं और 10 लाख से भी ज्यादा बाइक Captain जुड़े हुए हैं।


यह देश की पहली बाइक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी है। इसकी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ढाई करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड की जा चुकी है।

Rapido Bike कस्टमर की पसंद


आज की तारीख में Rapido कंपनी की देश की बड़ी और विश्वसनीय बाइक टैक्सी सेवा कंपनी के रूप में जानी जाती है। अभी तक इसके देश में एक करोड़ से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स बन चुके हैं तथा साथ में दस लाख से भी ज्यादा कैप्टन काम कर रहे हैं

Rapido Bike ऐप से रक़म सीधे बैंक में ट्रांसफर की सुविधा

आपकी आमदनी आपके Rapido वॉलेट में आती है जिसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Rapido captain bike taxi se कमाई कैसे कर सकते हैं इस बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप आसान तरीके से बता रहे हैं।

How to earn from Rapido Captain यदि आप भी ये जानना चाहते हैं तो बस आपको यहां दी गई जानकारी अंत तक पूरी पढ़नी होगी।

सस्ता और सुरक्षित सफर

इसे बुक करने पर यात्री को लगभग 10₹ प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं। क्योंकि ये एक किफायती टैक्सी सेवा है तो लोग इसका इस्तेमाल भी खूब करते हैं। ये सस्ती होने के साथ ही सुरक्षित भी है।

सफर हमेशा सुरक्षित बना रहे इसलिए (Rapido Bike) की हर एक राइड ऑनलाइन ट्रैक होती है और हर रैपीडो सवारी का सफर के दौरान बीमा भी होता है वह भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के।

रात हो या दिन आपको कहीं भी जाना हो घर बैठे मोबाइल से रैपीडो बाईक (Rapido Bike) टैक्सी बुलाकर आप आसनी से जा सकते हैं।

इस्तेमाल में सुविधाजनक

या फिर आप यदि रास्ते में कहीं भी हो और आप वापस घर जाने के लिए अपनी मोबाइल ऐप से अपनी लोकेशन पर बाइक टैक्सी बुला करके सस्ते दाम में अपने घर जा सकते हैं।

इसीलिए आज ज्यादातर लोग बाइक टैक्सी सेवा के विकल्प को पसंद कर रहे हैं।

क्योंकि यह (Rapido Bike) एक किफायती तरीका है जिसके इस्तेमाल से हम ज्यादा ट्रैफिक में भी आराम से अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंच जाते हैं।

Rapido Bike फुल टाइम करें या पार्ट टाइम

अपनी बाइक द्वारा ही full time या फिर part time काम करके कमाई कर सकते हैं। फुल टाइम करने के लिए कम से कम 8 घंटा और पार्ट टाइम करने के लिए कम से कम 3 से 4 घंटा काम करना होता है। अब आप अपनी सुविधानुसार घंटों में काम करें।

इस तरह का काम करने में जो सबसे अच्छी बात है वह यह है कि काम करने के घंटे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। 

रैपिडो से कमाई कैसे करें

ये यह तो स्वाभाविक है कि आप अपनी खुद की बाइक को रैपीडो में लगाकर कमाई कर सकते हैं तथा इसके अलावा आप अपनी बाइक किराए पर देकर के भी पैसे कमा सकते हैं।
रैपीडो एप में रेफर एंड अर्न के ऑप्शन का प्रयोग करके अपने जानने वालों को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

कितना किराया होता है

यह अन्य कार टैक्सी सर्विसेज की तरह प्रति किलोमीटर के हिसाब से कार्य करती है। लेकिन कार और टैक्सी के किराए से काफी सस्ता पड़ता है।
यदि आप ग्राहक को कहीं ले जा रहे हैं तो आपको 8₹ प्रति किलोमीटर के हिसाब से कंपनी की ओर से मिलता है।

रैपीडो में बाइक संबद्ध (Attach) कराने के लिए लगने वाले जरुरी कागजात | Required documents for attaching bike with Rapido Captain

  • एक स्मार्ट फोन (एंड्रॉयड) जिस पर इंटरनेट कनेक्शन काम करता हो।
  • Id proof आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड
  • Permanent ड्राइविंग लाइसेंस
  • गाड़ी की RC
  • दो हेलमेट
  • गाड़ी के सारे कागजात पूरे होने चाहिए जैसे बीमा और प्रदूषण
  • आपकी गाड़ी का पंजीकरण वर्ष 2009 बाद का होना चाहिए

यदि आपके पास ये बताए हुए कागज़ात तैयार हैं

तो आप अपनी बाईक का रैपीडो के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं।

rapido me bike kaise lagaye,rapido captain registration,rapido join kaise kare,rapido bike taxi kaise join kare,rapido me join kaise kare,rapido,rapido bike

taxi, rapido online registration, rapido captain,

rapido me kam kaise kare,

rapido captain earnings,rapido rider

registration,rapido registration process,how to join rapido,rapido id kaise banaye,rapido main apni bike kaise lagaye

रैपीडो में रजिस्ट्रेशन कैसे कराते हैं | Rapido mein registration kaise karate hain

रैपीडो में बाइक रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका बहुत ही आसान है

अगर आप भी Rapido में कप्तान बनना चाहते हैं,

तो यहां बताए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से रैपीडो में बाइक का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से रैपीडो एप अपने स्मार्ट फ़ोन पर डाउनलोड करें और फिर उसे इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें और Get Started पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पूछी जा रही सभी परमीशंस को एलाऊ कर दें। और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • अगली स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और नेक्स्ट कर दें।

  • यहां पर आपको अपना फोन नंबर पंजीकरण कराना होगा
  • जो कि ओ टी पी द्वारा वेरिफाई करना होगा वेरीफाई होने में कुछ समय लगता है।

  • इसमें रेफरल कोड का भी ऑप्शन आता है यदि आपके पास उपलब्ध हो तो उसे अपडेट कर दें।
  • यहां पर आपको रैपीडो जिन भी शहरों में काम करती है
  • उन शहरों के नाम दिखाई देंगे अब इनमें से अपना शहर सेलेक्ट करें
  • जहां पर आप काम करना चाह रहे हैं।
  • अब आपको अगले ऑप्शन में अपनी ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी भरनी होगी
  • जैसे कि ड्राइविंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर
  • और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो आगे और पीछे दोनों तरफ से क्लिक करके एप पर अपलोड करनी होगी।
  • यहां से अगले ऑप्शन में आपको अपनी प्रोफाइल डिटेल को भरना होगा
  • जिसमें आपका नाम जन्म की तारीख ईमेल आईडी जेंडर इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी फोटो अपलोड करना है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि फोटो क्लिक करते वक्त ब्लर ना हो।
  • उसके बाद अगला ऑप्शन होगा कि आप किस सर्विस के लिए काम करना चाह रहे हैं
  • जैसे कि बाइक टैक्सी सर्विस या फिर ऑटो से पिक एंड ड्रॉप सर्विस।
  • अब क्योंकि आप बाइक चलाना चाहते हैं तो आप बाइक सर्विस चुनें।

अगला ऑप्शन होगा गाड़ी की आर सी (RC) अपडेट करने का और यहां आप आर सी अपलोड कर दें।

अब अगला ऑप्शन में आपको अपना आधार या पैन कार्ड अपलोड करना होगा।

  • अगले ऑप्शन में यदि आप व्हाट्सएप के द्वारा अपडेट चाहते हैं तो वह आप allow कर सकते हैं।
  • और अंत में सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको ऐप में ट्रेनिंग कोर्स विडियोज मिलते हैं।
  • जो आपको पूरे देखने चाहिए। इससे आपको कैसे काम करना है इस बात की पूरी जानकारी मिलती है।

Rapido में काम करने के फायदे

  • Rapido जीरो प्रेशर राइड्स पॉलिसी पर काम करता है।
  • यानी कि आप अपने काम करने का समय खुद अपनी सुविधानुसार चुनते हैं।
  • आप अपने निजी काम भी बिना किसी बाधा के कर सकते हैं।
  • कंपनी की ओर से कोई प्रेशर नहीं होता है।
  • Rapido ऐप वॉलेट से आप अपने पैसे अपने बैंक खाते में अपनी सुविधानुसार भेज सकते हैं
  • वो भी हफ्ते में तीन बार।
  • Rapido अपने सभी कैप्टन्स और उनके परिवार के लिए 5 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवरेज
  • और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

FAQ’s –

Rapido Captain महीने में कितना कमाता है?

यह आपके काम करने के घंटों पर निर्भर करता है।

वैसे लगभग 8 घंटे चलाने पर औसतन 15000 से 20000₹ महीने की कमाई की जा सकती है।

Rapido पर बाइक रजिस्ट्रेशन कराने पर कितना खर्च आता है?

कोई भी खर्चा नहीं आता है सिर्फ आप के डाक्यूमेंट्स पूरे होने चाहिए।

बाकी रजिस्ट्रेशन आप एकदम मुफ्त में कर सकते हैं।

क्या रैपीडो कमाई करने के लिए अच्छी है?

हां आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं

और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि काम करने का समय आप अपने हिसाब से चुनते हैं।

रैपीडो बाइक कैप्टन क्या है?

बाइक राइडर को रैपीडो कप्तान कहा जाता है।


4 Comments

Swati Yadav · May 16, 2022 at 4:17 pm

nice information sir rapido k baare main apne detail main bataya hai

- websansar.in क्रेडिट और डेबिट कार्ड टोकनाइजेशन की गाइड · October 9, 2022 at 6:00 am

[…] यह भी पढ़ें Rapido Captain बाइक टैक्सी में रजिस्ट्रेशन कैस… […]

पारिजात वृक्ष कहां है? पारिजात वृक्ष का क्या महत्व है? · November 7, 2022 at 3:59 pm

[…] यह भी पढें Rapido Captain बाइक टैक्सी में रजिस्ट्रेशन कैस… […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!